Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAnpara Police Arrest Notorious Drug Dealer with 1 250 Kg of Illegal Ganja
शातिर बदमाश गांजा के साथ गिरफ्तार
Sonbhadra News - अनपरा पुलिस ने एक शातिर बदमाश लाल बाबू उर्फ कुबड़ा को 1.250 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। उसे शनिवार को ककरी कब्रिस्तान मोड़ के निकट पकड़ा गया। आरोपी पर पहले से एनडीपीएस एक्ट, आमर्स एक्ट और...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 15 Feb 2025 06:23 PM
अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने शनिवार को थाने के एक शातिर बदमाश को 1.250 अवैध गांजा संग दबोच उसे धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया है। आरोपी लाल बाबू उर्फ कुबड़ा पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी झूलन ट्राली परासी थाना अनपरा को मुखबिर की सूचना पर शनिवार की सुबह 10:40 पर ककरी कब्रिस्तान मोड़ के निकट पकड़ा गया। थानाध्यक्ष शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट,आमर्स एक्ट व चोरी आदि के लगभग सात मुकदमें पहले से दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।