सीतापुर-महिलाओं की शिकायतें सुनी, बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया
Sitapur News - उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने सीतापुर में जनसुनवाई की। 24 शिकायतें मिलीं, जिनमें घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न की समस्याएं शामिल थीं। सुजीता ने महिलाओं को...

सीतापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने वृहस्पतिवार को सदर तहसील सभागार में जनसुनवाई की। 24 शिकायतें प्राप्त हुईं। उन्होंने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आईं महिलाओं की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि हर पीड़ित महिला को न्याय दिलाना महिला आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मानसिक उत्पीड़न, संपत्ति विवाद, कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसी विभिन्न समस्याएं रखीं। कई पीड़िताओं ने अपनी शिकायतें महिला आयोग को लिखित रूप में भी सौंपीं। सुजीता कुमारी ने कहा कि महिला आयोग इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर संबंधित विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से शीघ्र न्याय सुनिश्चित करता है।
सुजीता कुमारी ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। उन्हें अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध डटकर खड़ा होना चाहिए। महिला आयोग हर उस महिला के साथ खड़ा है जो अपने हक के लिए लड़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग न केवल पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाता है बल्कि उन्हें परामर्श, कानूनी सहायता और मानसिक सहयोग भी उपलब्ध कराता है। आयोग की यही कोशिश रहती है कि कोई भी महिला अकेली महसूस न करे और उसे पूरा सहयोग मिले।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने काशीराम कालोनी में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर तीन बच्चों का अन्नप्रासन और दो महिलाओं की गोद भरायी भी की। उन्होंने वहां पर उपस्थित महिलाओं से वार्ता करते हुये दिये जाने वाले पोषाहार की भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने उपस्थित महिलाओं से महिला उत्पीड़न से बचाव हेतु सरकार द्वारा किये जा रहे महिलाओं के लिये किये जा रहे प्रयासों एवं योजनाओं के बारे में बताया।
10 बच्चियों को जन्मोत्सव मनाया
आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने जिला कारागार सीतापुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला बन्दी गृह का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश को दिये। उन्होंने कहा कि समय-समय पर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें व उनको विधिक सलाह देते रहें।
इसके पश्चात जिला महिला चिकित्सालय सीतापुर का निरीक्षण करते हुये भर्ती मरीजों से वार्ता की एवं 10 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव भी मनाया तथा उनको उपहार भी वितरित किये। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि सरकार जो भी योजनाएं बच्चियों हेतु चला रही है, उसके बारे में जानकारी देते हुये पात्रों को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर वहां पर उपस्थित बालिकाओं से वार्ता की एवं निर्देशित किया कि समय-समय पर इनकी काउंसलिंग की जाये एवं स्वास्थ्य परीक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाये एवं रजिस्टर का अवलोकन भी किया। वन स्टॉप सेंटर, चिकित्सालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना इतुल चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक दीपिका नाग, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी दिलीप कुमार अवस्थी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।