किराए का पैसा नहीं मिल रहा, कैसे पहुंचाएं पुष्टाहार
Sitapur News - महमूदाबाद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पिछले पांच वर्षों से पुष्टाहार के लिए भुगतान नहीं मिला है। विधायक को प्रार्थना पत्र देकर महिलाओं ने आर्थिक संकट का सामना करने की गुहार लगाई। विधायक ने...

महमूदाबाद, संवाददाता। ग्रामीण इलाके में पुष्टाहार पहुंचाने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पैसा नहीं मिल रहा है। पिछले पांच वर्षों से महिलाओं को भुगतान नहीं हुआ है। महिलाओं ने विधायक को प्रार्थना पत्र देकर भुगतान दिलाने की गुहार लगाई है। ब्लॉक महमूदाबाद की ग्राम पंचायत बाबूपुर में शांति महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा कुसमा देवी के साथ समूह की महिला मीना, नीलम देवी, सुमन, रेखा, लक्ष्मी, आशा, ज्ञानवती ने विधायक आशा मौर्य को शिकायती पत्र सौंपा। महिलाओं ने बताया कि पिछले पांच वर्ष से उन्हें किराए का भुगतान नहीं किया गया, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। पैसे के अभाव में अब पुष्टाहार पहुंचा पाना संभव नहीं है। अधिकारियों से शिकायत करने और एनआरएलएम में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विधायक ने बीडीओ संदीप कुमार को त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं का भुगतान दिलाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।