Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsVoter Awareness Rally in Mahmudabad Promotes 100 Voting

मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली

Sitapur News - महमूदाबाद में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों ने रैली निकाली। रैली का शुभारम्भ तहसीलदार अनिल कुमार ने किया। विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन के साथ नारे लगाए और रंगोली...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 25 Jan 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली

महमूदाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर शनिवार को नगर के विभिन्न मार्गों पर विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान स्कूली बच्चे हाथों में मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखी तख्तियां थामे चल रहे थे। शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए छात्र नारे लगा रहे थे। रैली का शुभारम्भ तहसील परिसर से तहसीलदार अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में कालविन इंटर कॉलेज, सीता इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया। रैली चिकमंडी चौराहा, बजाजा चौराहा, रामकुंड चौराहे से निकली। मतदाता जागरूकता को लेकर तहसील परिसर में आकर्षक रंगोली सजायी गयी। इस अवसर पर उपनिरीक्षक प्रेमा यादव, लेखपाल सघं के अध्यक्ष रमाकांत रावत, नगर लेखपाल सुशील गौड़, नवनीत पांडेय, समर सिंह, फराज अली सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी व तहसीलकर्मी रैली के साथ चल रहे थे। मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्या डा. सीमा सिंह के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी व रोवर-रेंजर्स के विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें