शिक्षक जीवन भर समाज को दिशा देने का कार्य करता
Sitapur News - महमूदाबाद में एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री हंसराज वर्मा ने दिवंगत बीडी वर्मा को याद किया। उन्होंने शिक्षकों के योगदान को सराहा और कहा...

महमूदाबाद,संवाददाता। शिक्षक जीवन भर समाज को दिशा देने का कार्य करता रहता है। इसीलिए समाज में उसे ब्रह्मा, विष्णु व महेश की संज्ञा दी जाती है। समाज का हर वर्ग हमेशा शिक्षकों को विशेष सम्मान देता रहा है। यह बातें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री हंसराज वर्मा ने शुक्रवार को दिवंगत हुए संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष बीडी वर्मा की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक, प्रधानाध्यापक, बीआरसी समन्वयक और शिक्षक संघ के अध्यक्ष के रूप में उनका योगदान अविस्मरणीय है। इस मौके पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रवींद्र दीक्षित, ज्ञानेश मिश्र और विजय वर्मा आदि ने श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।