सीतापुर-सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल
Sitapur News - कमलापुर और अटरिया में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। सोमवार को कमलापुर में एक युवक की तेज रफ्तार बाइक से टक्कर लगने से मौत हो गई। वहीं अटरिया में एक वृद्ध को बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें वृद्ध और...

कमलापुर/अटरिया, संवाददाता। रफ्तार के चलते होने वाले हादसों से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को अलग अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई। पहली हादसा कमलापुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर कैप्टन मनोज पांडेय गेट के पास हुआ। जहां एक दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक राजेन्द्र प्रसाद पुत्र अयोध्या निवासी रुपापुरवा साइकिल से अपना ठेला बंद कर अपने घर जा रहे थे। वह हाइवे पर पहुंचे ही थे तभी सीतापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कमलापुर पुलिस ने मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी घटना अटरिया में हुई जहां हाईवे पर सोमवार दोपहर सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध व बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए। हादसे में घायल अटरिया थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी लालू बाजपेई (60) पुत्र लक्ष्मण व बाइक सवार लखनऊ निवासी साहेब आलम(20), नईम खान (28) को सीएचसी सिथौली में भर्ती कराया गया। घायलों का इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।