प्रधान पर जान से मारने की धमकी का आरोप
Sitapur News - मिश्रिख के फूलपुर झरिया गांव के दीपक ने पुलिस को शिकायत की है कि शादी में जाने पर उसके पुराने विरोधियों ने जान से मारने की नीयत से उसे स्कॉर्पियो में डालकर पीटा। इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर...

मिश्रिख, संवाददाता। थाना नैमिषारण्य के फूलपुर झरिया गांव निवासी दीपक ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि वह शुक्रवार को पिसावां थाना इलाके के खानपुर गांव अपनी बुआ के यहां शादी में गया था। आरोप है कि जानकारी मिलने पर उसके पुराने विपक्षी फूलपुर झरिया के वर्तमान प्रधान ने जान से मारने की नियत से खानपुर की पुलिया के पास अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में डाल लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर काफी मारा-पीटा। साथ ही असलहा लगाकर मार डालने की धमकी दी। बाद में मारपीट के बाद पीड़ित को आंट के पास बेहोशी की हालत में फेककर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने गांव के ही सत्यपाल, पूजन, रजनीकांत, फूल सिंह, विकास एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।