Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsShri Bhagwat Mahapurana Katha Discusses Good Parenting and Spiritual Wisdom
लक्ष्मी किसी अनुचित आदमी के यहां नहीं रहती
Sitapur News - ग्राम शमशेर नगर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर आचार्य शैलेश तिवारी ने अच्छी संतान के लिए कयाधु की तरह तैयारी की आवश्यकता बताई। गजेंद्र मोक्ष की कथा में उन्होंने कहा कि बुरे आदमी का...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 27 April 2025 02:12 AM

बहादुरगंज। ग्राम शमशेर नगर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा और प्रवचन के चतुर्थ दिवस कथा व्यास आचार्य शैलेश तिवारी ने कहा कि अगर अच्छी संतान को जन्म देना है तो हिरना कश्यप की पत्नी कयाधु की तरह तैयारी करें। गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए श्री व्यास ने कहा कि जब कोई अच्छा कार्य करने जाओ तो बुरे आदमी का सहयोग अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी किसी अनुचित आदमी के यहां नहीं रहती है जो राम की कथा में ताली नहीं बजाएगा वह अगले जन्म में घर-घर जाकर ताली बजाएगा। इस मौके पर आयोजक डॉक्टर गंगा प्रसाद शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।