Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsMurder in Farmland Old Rivalry Leads to Young Man s Death

सीतापुर-पीट पीटकर युवक की मौत, शव रखकर सड़क की जाम

Sitapur News - संदना थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे रामकिशोर की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले उन्हें नशीला पदार्थ पिलाया और फिर पीट-पीटकर मार डाला। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 24 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-पीट पीटकर युवक की मौत, शव रखकर सड़क की जाम

संदना/कल्ली, संवाददाता। संदना थाना क्षेत्र में खेत में काम को गए युवक की पुरानी रंजिश में पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन युवक को गोंदलामऊ स्थित सीएचसी लेकर आए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान मुडियाकैल निवासी रामकिशोर के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देर शाम परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने बताया कि राम किशोर अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान नटपुरवा मजरा फत्तेपुर के धर्मेंद्र, उसकी पत्नी रीता, धर्मेंद्र की भाभी, रिंकू, पिंकू और लवकुश वहां पहुंचे। मृतक की पत्नी का आरोप है कि इन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते पहले रामकिशोर को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उन्हें अपने गांव ले जाकर मारपीट की। मौके पर मुडियाकैल के दो लोग ओमप्रकाश और सतीश पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव किया। घायल रामकिशोर को परिजन सीएचसी गोंदलामऊ ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने पत्नी गायत्री की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इनसेट

शव रखकर सड़क कर दी जाम

घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजनों ने सिधौली मिश्रिख मार्ग पर बैसनपुरवा मोड़ के शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया। हाथों में पेड़ की डाल लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली को बीच रोड में खड़ा कर दिया। देखते ही देखते सड़क पर यातायात रुक गया और जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे आला अधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस ने ग्रामीणों की झड़प भी हुई। इसी दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके जाम को खुलवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें