Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsMining Mafia Attacks Officials in Sitapur Illegal Mining Operations Exposed

खनन अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश, जान से मारने की धमकी दी

Sitapur News - सीतापुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। खनन अधिकारी पर जानलेवा हमला किया गया है। चार लोग गाड़ी से उतरे और अधिकारी को धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 22 Feb 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
खनन अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश, जान से मारने की धमकी दी

सीतापुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। वह अवैध खनन के साथ-साथ खंडाधिकारी पर भी हमला करने से पीछे नहीं है रहे हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के कनवाखेड़ा मोड़ के पास पहले तो खान अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की गई। उसमें नाकामयाब होने के बाद चार लोगों ने गाड़ी से उतरकर खनन अधिकारी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में नगर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। होमगार्ड दरियाव सिंह निवासी ग्राम टीकर बहादुर थाना इमलिया सुल्तानपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह वर्तमान समय के जिला खनन अधिकारी शालिनी कुमारी के साथ सुरक्षा में ड्यूटी कर रहा है। 20 फरवरी रात्रि करीब 10 बजे के वह खनन अधिकारी के साथ अपने हमराही होमगार्ड राजेन्द्र कुमार और प्राइवेट चालक कृपाल सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण पर जा रहे थे। जैसे ही कनवाखेडा मोड़ के पास पहुंचे थे कि नवीन चौक के तरफ से आ रहे कार सवार जिसमें हैदर अली उर्फ शहंशाह पुत्र नवी अहमद निवासी बाढी थाना सिधौली, मोहम्मद कलीम पुत्र इश्हाक अली निवासी सिकन्दरा थाना तालगांव, मो.आसिफ पुत्र मो.हाशिम निवासी मोहल्ला सिधौली और अफसर अली पुत्र सफाकत अली निवासी प्रेमनगर दक्षिण थाना सिधौली ने जान से मारने की नीयत से अचानक तेज रफ्तार से सामने से हमारे गाड़ी के टक्कर मारने का प्रयास किया। हमारे चालक ने किसी तरीके से वाहन किनारे कर लिया गया। इसके बाद भी सभी अपनी गाड़ी से उतरकर खनन अधिकारी पर हमलावर हुए तथा यह कहने लगे कि हम लोग के अवैध खनन कार्य मे बाधा बनती हो। तुम्हे रास्ते से हटा ही देंगे, बचने नहीं देगे। होमगार्ड ने सुरक्षा करते हुए उन्हे सुरक्षित किया गया। तभी विपक्षी गण धमकी देते हुए चिल्लाते हुए वाहन सहित मौके से भाग गये। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्त में आरोपी

मामले में कोतवाली नगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पासर गिरोह के 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में मो. कलीम पुत्र इशहाक नि ग्राम सिकन्द्रा थाना तालगांव को पुलिस ने सरगना बताया है। इनके अलावा रहमत अली, अफसर अली, इरफान, मो. आसिफ, मो. शादाब, हैदर अली, मो. शहनवाज, मोहन गुप्ता और अमन को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जनपद में अवैध खनन/ओवरलोडिड वाहनों के सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन हेतु हम लोगों ने अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाये हुए हैं, जिसमें जिला खनन अधिकारी, आरटीओ व पुलिस की गश्त/चेकिंग सम्बन्धी लोकेशन ग्रुप में आवश्यकतानुसार समय समय पर निरंतर साझा की जाती है। जिससे मौरंग, गिट्टी और बालू सम्बन्धी वाहनों को चेकिंग से बचाकर पास कराने का कार्य किया जाता है। इन अधिकारियों के नाम के लिये एक निर्धारित पास कोड का प्रयोग किया जाता है जिसमें ट्रांसपोर्टर्स भी जुड़े हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें