सड़क व नाला निर्माण का शिलान्यास
Sitapur News - कमलापुर के ग्राम पंचायत हमीरपुर के गोविन्दापुर गांव से महादेव मंदिर तक लाखों की लागत से सड़क और नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया गया। जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ल ने निर्माण कार्य को...

कमलापुर, संवाददाता। ग्राम पंचायत हमीरपुर के मजरा गोविन्दापुर स्थित गांव से महादेव मंदिर तक लाखों की लागत से बनने वाली सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ल व प्रधान प्रतिनिधि विद्याधर पाण्डेय ने पूजा-अर्चना व नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बरसात और रोजमर्रा के घरेलू जल निकासी में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से और निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जायेगा। इस मौके पर आलोक सैनी, अतुल कश्यप और राधेलाल रावत आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।