Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsHusband Accused of Forceful Unnatural Sex and Dowry Abuse Case Filed in Sitapur

10 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग पर दिया तीन तलाक

Sitapur News - सीतापुर में एक महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पति ने 10 लाख रुपए और अतिरिक्त दहेज की मांग की, जिसके चलते उसने तीन तलाक दिया। महिला ने चार लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 8 Dec 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on
10 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग पर दिया तीन तलाक

पत्नी का आरोप,जबरदस्ती बनाता था अप्राकृतिक यौन सम्बंध महिला थाने में दर्ज हुआ केस,आरोपी लखनऊ के मड़ियांव का निवासी

सीतापुर, संवाददाता। 10 लाख रुपए और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी का आरोप है कि शौहर अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने को मजबूर कर रहा था। महिला थाने में तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न के साथ मारपीट में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

खैराबाद के मोहल्ला गढ़ी निवासी महिला शीबा ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी मुबश्शिर हुसैन उर्फ शीबू पुत्र मुशीर हुसैन निवासी मोहल्ला नौबस्ता खुर्द रहीमनगर,डुडौली, मेला मैदान, मड़ियांव लखनऊ के साथ हुई थी। शादी मेरे भाइयों ने कर्ज लेकर की थी। उसमें घरवालों ने करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे। एक लाख रुपये नकद व सम्पूर्ण घर गृहस्थी का सामान दिया था। ससुरालीजन पति मुबश्शिर हुसैन उर्फ शीबू पुत्र मुशीर हुसैन, मुशीर हुसैन पुत्र अज्ञात, यासमीन पत्नी मुशीर हुसैन, अजरा पुत्री मुशीर हुसैन इससे खुश नहीं थे। कम दहेज का ताना देकर व 10 लाख रुपये नकद की मांग करते हुए प्रार्थिनी को मारते पीटते व तरह-तरह से अपमानित व प्रताड़ित करते थे। मुबश्शिर को सभी आरोपी उकसाते थे। वह प्रार्थिनी को कमरे में बन्द करके बेल्टों से मारता पीटता था तथा जबरिया अप्राकृतिक लैंगिक सम्बंध बनाता था। उसके साथ बेजा कृत्य किए गए और यातनाएं दी गईं।

भाई को भगाया तो दूसरे दिन सदमे में हुई मौत

महिला का आरोप है कि उसका भाई शाकिर हुसैन उसे 27 जुलाई को लेने आया तो ससुरालीजनों ने शाकिर हुसैन के साथ मारपीट करके घर से भगा दिया। उसे चोट लगी और 29 जुलाई को उनकी मौत हो गई। ससुरालीजनों ने जेवर, कपड़ा छीनकर मात्र पहने हुए कपड़ों में 20 सितम्बर को तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। मायके आयी व सारी बात घरवालों को बताई तो घरवालों ने बात किया तो विपक्षीगणों ने पहले तो टाल मटोल किया फिर कहा कि बिना 10 लाख रुपये नकद अतिरिक्त दहेज के रहना कतई सम्भव नहीं है। महिला थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न,तीन तलाक व मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें