Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsCelebration of Awadhi Poetry and Performing Arts at Hindi Sabha Festival

अवधी को समृद्धिशाली बनाने जरूरत: आशीष मिश्रा

Sitapur News - सीतापुर में हिंदी सभा के वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन अवधी काव्य और नाटक ने सभी का मन मोह लिया। नगर मजिस्ट्रेट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों ने अवधी की महत्ता पर चर्चा की और कला प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 27 April 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
अवधी को समृद्धिशाली बनाने जरूरत: आशीष मिश्रा

सीतापुर, संवाददाता। हिंदी सभा के वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को एक ओर अवधी काव्य धारा बही वहीं दूसरी ओर कला अभिनय व नाटक विधा में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से लोगों का मन मोह लिया। प्रथम सत्र का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सूरज सीतापुरी ने वाणी वंदना व अंबरीश श्रीवास्तव ने भारत वंदना गीत प्रस्तुत की। अवधी की ग्राह्यता एवं सरसता पर चर्चा करते हुए अवधी मधुरस कला समन्वय समिति अमेठी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पांडेय ने अवधी बोली बानी की महत्ता एवं विस्तार पर चर्चा की। कवयित्री डॉ. ज्ञानवती दीक्षित ने वर्तमान में अवधी के प्रयोग पर बल देने की बात कही। बाराबंकी के वरिष्ठ कुशल समीक्षक वेद प्रकाश सिंह 'प्रकाश' ने मंचीयता में हास्य व्यंय में इसकी बढ़ती लोकप्रियता पर विचार रखे। इनके अलावा डॉ. अरुण त्रिवेदी, डॉ. रमेश मंगल बाजपेयी, डॉ. सुधा सिंह, संदीप मिश्र 'सरस' तथा वृजकान्त बाजपेयी ने भी अवधी के विविध साहित्यिक विकास पर तथ्यात्मक विचार प्रस्तुत किये। हिंदी सभा अध्यक्ष आशीष मिश्र ने अवधी को समृद्धिशाली बनाने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सच्चिदानंद तिवारी शलभ की। मंच का संचालन ज्ञानेन्द्र पांडेय व डॉ. ज्ञानवती दीक्षित ने किया। महामंत्री रजनीश मिश्र व कोषाध्यक्ष भगवती गुप्त ने सबको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कला प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग कर बहुत सुंदर कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। दूसरे सत्र में प्रतिभागियों ने अभिनय व नाट्य प्रस्तुतियां देकर लोगो का दिल जीता। निर्देशक राजेश कुमार श्रीवास्तव का नाटक लोगों ने बहुत सराहा। देर शाम को उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विभाग की कलाकार राधिका श्रीवास्तव की संगीत संध्या देर रात तक चलती रही जिसमे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें