शिक्षा के माध्यम से ही जीवन का सर्वागींण विकास संभव
Sitapur News - क्षेत्र के ग्राम कुचलाई स्थित राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विधायक मनीष रावत ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा से जीवन...

सिधौली/संदना, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम कुचलाई स्थित राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनीष रावत ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही जीवन का सर्वागींण विकास संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. शालिनी सिंह ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि कल्लू सिंह, नीरज सिंह और क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ समारोह में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।