Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsYouth Day Celebration at Siddharth University A Tribute to Swami Vivekananda

सिद्धार्थ विवि के छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

Siddhart-nagar News - 12 एसआईडीडी 28: कपिलवस्तु में रविवार को युवा प्रभातफेरी में शामिल सिद्धार्थ विवि के छात्र व शिक्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 13 Jan 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थ विवि के छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में युवा प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। इस मौके पर अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. नीता यादव ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

प्रभातफेरी विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन से चलकर पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए समापन स्थल पर पहुंची। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के वचनों, राष्ट्र व युवा को सशक्त बनाने के लिए दिए गए उनके संदेशों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. नीता यादव ने युवा शक्ति को ही राष्ट्र के विकसित भविष्य का आधार बताते हुए उन्हें अनुशासित व साहसी बनने की प्रेरणा दी। युवा दिवस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ.रेनू त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनने व अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाते हुए राष्ट्र हित में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. अमित कुमार साहनी, डॉ. किरन, डॉ. कौशलेंद्र चतुर्वेदी, डॉ. आशुतोष वर्मा, डॉ. लक्ष्मण सिंह,डॉ. प्रज्ञेशनाथ त्रिपाठी,डॉ. सरिता सिंह,डॉ. शरदेंदु त्रिपाठी, डॉ. विनीता रावत, डॉ. विमल चंद्र वर्मा, डॉ. हरेंद्र शर्मा, डॉ. देवबख्श सिंह, डॉ. आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें