Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsViolent Clash in Rehara Village Leads to Young Man s Death and Arrests in Siddharthnagar

दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत, तीन गिरफ्तार

Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 07: आदर्श मिश्र (फाइल फोटो) कर्मी। सदर थाना क्षेत्र के रेहरा गांव की घटना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा पुलिस ने पति-

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 24 Feb 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत, तीन गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के रेहरा गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपति व बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना भूमि विवाद को लेकर होना बताया जा रहा है।

सदर थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी महेंद्र प्रताप नारायण मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र आदर्श मिश्र (25) व भतीजा विकास मिश्र शनिवार को गांव के ही हरीराम पुत्र भागीरथी के सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर उसे लेकर जिला अस्पताल दवा कराने गए थे। वह देर रात जिला अस्पताल से वापस घर आ रहे थे तभी गांव के मंदिर के पास सड़क पर गांव के ही नागेंद्र प्रताप मिश्र, उनका बेटा आर्यन व पत्नी कात्यायनी मिश्रा ने आदर्श पर लाठी-डंडा व लोहे की राड से हमला कर दिया। विकास बीच बचाव किया पर असफल होने पर हमें आकर बताया। हम भी बीच बचाव को पहुंचे तो उन्होंने हमें भी मारा। हम बेटे को लेकर जिला अस्पताल चले गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि रेहरा गांव निवासी नागेंद्र प्रताप मिश्र, आर्यन मिश्र व कात्यायनी मिश्रा के खिलाफ गैर इरादन हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

............

शनिवार की रात दो पक्षों में मारपीट में घायल एक युवक की मौत जिला अस्पताल में हो गई है। मामले में तीनों नामजद लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

सिद्धार्थ, एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें