Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsUP Board Exam 2025 Comprehensive Preparations and Monitoring for Fair Conduct

प्रत्येक कम्प्यूटर से होगी 12-12 केंद्रों की ऑनलाइन मानीटरिंग

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। 119 परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी के लिए जनपदीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। परीक्षा को निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
प्रत्येक कम्प्यूटर से होगी 12-12 केंद्रों की ऑनलाइन मानीटरिंग

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए कदम-कदम पर तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार से शुरू हो रही परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के लिए जनपदीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिले के 119 केंद्रों की ऑनलाइन मानीटरिंग के लिए प्रत्येक कम्प्यूटर से 12-12 कॉलेजों की निगरानी की जाएगी। इसके लिए 22 कर्मचारियों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार से जिले के 119 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए स्थापित किए गए जनपदीय कंट्रोल रूम में शिक्षक के रूप में जिन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं, उनमें सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक के लिए निशात फातिमा, शांती यादव, सीमा भारती, अख्तर जहां, मंशा मद्धेशिया, सुमन प्रजापति, सुषमा जायसवाल, दीप्ति चौहान, जय प्रकाश गुप्ता, वैभव श्रीवास्तव, विष्णु त्रिपाठी को लगाया गया है। जबकि दोपहर एक बजे से सायं 6.30 बजे तक के लिए उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रभु दयाल अग्रहरि, अमित श्रीवास्तव, सूरज मिश्रा, संगीत कुमार शुक्ल, बाल गोविंद मौर्य, मानवेंद्र द्विवेदी, विनय कुमार वर्मा, शशि प्रसाद, सूबेदार, मो. करीम लगाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। सोमवार से परीक्षा को निष्पक्ष, नकल विहीन कराना प्राथमिकता है।

आकस्मिक स्थिति के लिए होगा प्रश्नपत्रों का अतिरिक्त सेट

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान स्ट्रांग रूम में डबल लॉक वाली तीन नहीं चार अलमारियां होंगी। चौथी अलमारी में आकस्मिक स्थिति के लिए प्रश्नपत्रों का अतिरिक्त सेट रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम एवं उसके अंदर रखी गईं चारों डबल लॉक वाली अलमारियां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगी। मिले निर्देश के मुताबिक केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के वितरण के समय अतिरिक्त सेट का वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी अपनी देख-रेख में कराएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त सेट के प्रश्नपत्रों को रखने के लिए एक अतिरिक्त डबल लॉक वाली अलमारी (पूर्व में निर्धारित डबल लॉक वाली तीन अलमारियों के अतिरिक्त) की व्यवस्था की जाएगी, जिसे परीक्षा केंद्र पर स्थापित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। अतिरिक्त सेट को केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं संबंधित थानाध्यक्ष या उनके द्वारा नामित सब इंस्पेक्टर की उपस्थिति में डबल लॉक वाली अलमारी में रखवाकर सीलबंद किया जाएगा। इस अलमारी को ऊपर नीचे एवं मध्य में सील किया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा प्रश्नपत्र

बोर्ड परीक्षा के लिए शुक्रवार से शुरू जिले के 119 केंद्रों पर प्रश्न-पत्र पहुंचाने का कार्य शनिवार को पूर्ण कर लिया गया। सभी केंद्रों पर इन प्रश्न-पत्रों को डबल लॉकर में सीसीटीवी के नजर में रखा गया है। इसके साथ ही केंद्रों पर सुरक्षा के लिए कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। शहर स्थित जीआईसी नौगढ़ के स्ट्रांग रूम से वाहन प्रश्न पत्र लेकर निकले। प्रत्येक वाहन पर दो प्रवक्ता के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान सवार हुए। एक लिपिक के साथ सभी अपने डिस्पैच स्लिप के साथ जिले के 119 परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने का कार्य किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें