Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Road Accident in Siddharthnagar One Dead Four Injured

सड़क हादसे में त्रिलोकपुर के एक व्यक्ति की मेंहदावल में मौत, चार घायल

Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 03: संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई सड़क हादसे में त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई ज

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 24 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में त्रिलोकपुर के एक व्यक्ति की मेंहदावल में मौत, चार घायल

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल के पास सड़क हादसे में त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कार सवार एक महिला और तीन युवक घायल हो गए। सभी का इलाज बस्ती में चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी गोरखपुर से वापस इटवा लौट रहे थे।

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के छगड़ीहवा गांव निवासी ओम प्रकाश उर्फ लाला सोनी पुत्र राम सागर सोनी करीब 10 वर्षों में इटवा में घर बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं। मंगलवार को लाला सोनी के भाई रामजी सोनी की पत्नी को इटवा में डिलवरी हुई थी। बच्चे की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। जहां पर बच्चे की मौत हो गई। बुधवार भोर में ओम प्रकाश उर्फ लाला सोनी (35) अपनी पत्नी और अपने चचेरे भाई गुड्डू (24), ध्रुवराज (22) व लाला (23) पुत्र जगदंबा के साथ कार से गोरखपुर से घर लौट रहा था। लौटते समय मेंहदावल थाना के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में ओम प्रकाश उर्फ लाला सोनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार एक महिला समेत तीनों युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक और घायलों को एंबुलेंस से खलीलाबाद अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने लाला सोनी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला व तीनों युवकों प्राथमिक उपचार के बाद बस्ती के लिए रेफर किया है। परिजन सभी को इलाज के बस्ती ले गए। घायलों का बस्ती में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर मृत्युन्जय पाठक ने बताया कि घटना संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें