Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsThree Youths Drown in Old Rapti River Search Operation Continues

बूढ़ी राप्ती में डूबे तीन युवकों में से दो का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

Siddhart-nagar News - जोगिया क्षेत्र के कान्हें कुसुम गांव में बूढ़ी राप्ती नदी में नहाते समय तीन युवक डूब गए। एक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दो युवकों जमाल और साहेब का पता नहीं चला। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ खोज अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 26 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
बूढ़ी राप्ती में डूबे तीन युवकों में से दो का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद।जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कान्हें कुसुम गांव के पास से बहने वाली बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने के दौरान शुक्रवार दोपहर तीन युवक गहरे पानी में डूब गए थे। इसमें से एक का शव उसी दिन बरामद हो गया था लेकिन दो युवकों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ सलामती की दुआ करते हुए घटना के बाद से जमी है। स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ सर्च अभियान में लगी है। बूढ़ी राप्ती नदी में जो तीन लोग डूबे थे उनके एक युवक जमाल कान्हें कुसुम गांव का ही रहने वाला था जबकि दो सद्दाम व साहेब मोतिहारी, बिहार के रहने वाले थे। वह लोग राजमिस्त्री का काम करते थे। जुमा की नमाज पढ़ने के लिए तीनों काम जल्द खत्म कर पास से बहने वाली बूढ़ी राप्ती में नहाने चले गए थे। नहाते समय गहरे पानी का अंदाजा नहीं हो सका था और एक-एक कर डूब हो गए थे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गई। कुछ ने नदी में उतर कर तलाश शुरू कर दी थी लेकिन किसी का पता नहीं चल पा रहा था। कुछ घंटों बाद स्थानीय गोताखोरों ने बिहार निवासी सद्दाम का शव बरामद कर लिया था जबकि जमाल व साहेब का सुराग नहीं लगा सका था हालांकि देर शाम तक तलाश जारी रही। शनिवार को सर्च आपरेश में स्थानीय गोताखोर तो लगे ही थे एसडीआरएफ भी जुटी रही। शाम तक सर्च आपरेशन के दौरान लापता जमाल व साहेब में से किसी का पता नहीं चल सका था। जोगिया थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि सर्च आपरेशन जारी है। डूबे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें