Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsStudents from Dumriyaganj School Explore Vocational Training Institute in Bhagwanpur

आईटीआई भवन का भ्रमण कर बच्चों ने ली तकनीकी जानकारी

Siddhart-nagar News - चित्र परिचय शैक्षिक भ्रमण डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेखुई के बच्चों ने क्षेत्र के भगवानपुर स्थि

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
 आईटीआई भवन का भ्रमण कर बच्चों ने ली तकनीकी जानकारी

डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेखुई के बच्चों ने क्षेत्र के भगवानपुर स्थित राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान भगवानपुर का शैक्षिक भ्रमण किया। जहां पर संचालित विभिन्न ट्रेंड के बारे में जानकारी ली। साथ ही दैनिक जीवन में प्रयोग एंव भविष्य में पढ़ाई के दृष्टिगत कोर्स की जानकारी हासिल की। पाठक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया व समयावधि के बारें में तैनात अनुदेशकों ने बच्चों को बताया। भ्रमण के दौरान रोबोट देख बच्चे रोमांचित हो गए।

विद्यालय की छात्र छात्राएं करीब 10 बजे प्रशिक्षण संस्थान पहुंची, अनुशासित होकर प्रार्थना एंव राष्ट्रगान के उपरांत पीटी कर संस्था में संचालित कक्षा में अनुदेशक अजय वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे। जहां कंप्यूटर के एक साल कोर्स होने जानकारी देते हुए दैनिक जीवन में उसकी महत्ता के बारे में बताया। इलेक्ट्रीशियन कक्ष, फिटर, इलेक्ट्रिक मैकेनिक,आरएसी मैकेनिक, मोटर व्हीकल, बेल्डर,स्टोनों, सिलाई, टर्नर, इलेक्ट्रिक वाहन मरम्मत व पलम्बरिंग आदि ट्रेडों की चल रही कक्षाओं में जाकर बारीकी से तैनात अनुदेशकों से समझा। इस दौरान राकेश मौर्या ने कहा सिलाई में कक्षा आठ उत्तीर्ण बच्चे पात्र होते हैं। संतोष कुमार ने बताया हाईस्कूल से ही अन्य पाठयक्रमों में मेरिट के आधार पर कम फीस में ही नामांकन कराकर बच्चे भविष्य संवार रहे हैं। भ्रमण के दौरान जब बच्चे इलेक्ट्रिक वाहन मरम्मत कक्ष में गए, तो वहां रखे रोबोट तथा डीजल व पेट्रोल इंजन के मरम्मत के अंतर बारे में जाना। अनुदेशक जय प्रकाश सिंह ने कहा जो वाहन इलेक्ट्रिक से चलते हैं उनके नंबर प्लेट हरे रंग के रहते हैं। प्राचार्य सत्यदेव दुबे ने भ्रमण पर आए छात्र छात्राओं को संबोधित करते कहा कि पूरे मनोयोग से शिक्षा हासिल करें अब तकनीकि शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवारें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें