Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Education Crisis Teachers Face Transfer Issues and School Closures

वरिष्ठता के आधार पर हो अंतरजनपदीय एवं जिले के अंदर स्थानान्तरण

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में लंबे समय से सामान्य स्थानांतरण न होने के कारण कुछ विद्यालय बंद हो गए हैं और शिक्षकों की कमी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अधिकारियों द्वारा स्थानांतरण और पदोन्नति की प्रक्रिया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 17 April 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठता के आधार पर हो अंतरजनपदीय एवं जिले के अंदर स्थानान्तरण

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। लंबे समय से जिला अन्दर सामान्य स्थानातरण न होने से जहां कुछ विद्यालय बंद अथवा एकल की समस्या से जूझ रहे, वहीं कुछ विद्यालय में ज्यादा शिक्षकों की तैनाती है। कुछ वर्षों सें लखनऊ में बैठे चंद अधिकारियों द्वारा पदोन्नति, स्थानान्तरण आदि की समस्त व्यवस्था अपने हाथ में ले लेने के कारण ऐसी व्यवहारिक कठिनाई आम हो गई है। ये बातें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ला ने कही। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ला ने कहा कि पहले हार्ड एवं साफ्ट ब्लाक के आधार पर तैनाती होती थी, साफ्ट ब्लाक में वेटेज के आधार पर तैनाती दी जाती थी, इधर कुछ वर्षों में यदि जिला बाहर स्थानान्तरण हुआ भी तो वेटेज की काफी असमान एवं मनमानी व्यवस्था दी गई, जिससे साफ्ट ब्लाक जो जिले के निकट के रहे हैं। इसमें से ज्यादातर वेटेज प्राप्त शिक्षक, शिक्षिका गैर जनपद स्थानान्तरित हो गए। इससे ऐसे ब्लाकों में तमाम विद्यालय बंद अथवा एकल होते चले गये, जबकि जिला अन्दर स्थानान्तरण न होने से तमाम पुराने वरिष्ठ शिक्षकों को जिले अन्दर ही प्रतिदिन 60 से 70 किमी की अनावश्यक दूरी तय करनी पड़ती है। अंतरजनपदीय स्थानान्तरण में भारी भरकम वेटेज की सुविधा लेकर तमाम नवनियुक्त शिक्षकों का स्थानान्तरण हो गया, जबकि पुराने शिक्षक शिक्षिका हर बार वंचित रह गये। कुछ शिक्षिकाए स्वयं या उनके निकट स्वजन गंभीर असाध्य रोग से पीड़ित रहे अर्ह होने पर भी लिपिकीय त्रुटिवश वह भी वंचित रहे। उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर स्थानान्तरण की पारदर्शी स्थायी नीति बनाते हुए ही स्थानांतरण की मांग करते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें