खबरों की प्राथमिकता सूची
Siddhart-nagar News - पेज दो की लीड पर कब्जा, हटाने का दिया निर्देश डुमरियागंज नगर पंचायत के आजाद नगर वार्ड का मामला शिकायत पर पहुंचे एसडीएम ने पैमाइश कराकर दिए निर्देश बॉ

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के रसायन विभाग के छात्रों को औद्योगिक रासायनिक प्रक्रियाओं, विशेष रूप से एथेनॉल उत्पादन की तकनीकी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से छात्रों, शिक्षकों ने शनिवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत गोरखपुर के सहजनवां स्थित इंडिया ग्लायकोल्स लिमिटेड के एथेनॉल संयंत्र का दौरा किया। संयंत्र प्रबंधन की ओर से छात्रों को एथेनॉल निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाएं जैसे कच्चे माल की तैयारी, किण्वन, आसवन और शुद्धिकरण की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरित ईंधन के रूप में एथेनॉल की उपयोगिता, पर्यावरणीय प्रभाव पर भी जानकारी साझा की। भ्रमण के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. लक्मण सिंह ने कहा इस प्रकार के औद्योगिक दौरे छात्रों की सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव में बदलने में अत्यंत सहायक होते हैं। इससे उन्हें भविष्य में अनुसंधान एवं उद्योग में बेहतर अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। छात्रों ने भी इस भ्रमण को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताते हुए संयंत्र के संचालन, पर्यावरणीय सुरक्षा मानकों एवं नवीनतम तकनीकों के बारे में कई प्रश्न पूछे जिनका उत्तर संयंत्र अधिकारियों ने विस्तार से दिया। इस अवसर पर प्रो. एसके श्रीवास्तव, डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. आज़ाद कुमार ने भी छात्रों को रसायन संयंत्र की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।