Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsRO Plant Malfunction at Dhakheri Buzurg Chaurahe Causes Water Crisis for Local School
ढेकहरी बुजुर्ग में लगा आरो प्लांट खराब, गर्मी में लोग परेशान
Siddhart-nagar News - 26 एसआईडीडी 34 : ढेकहरी बुजुर्ग में लगा आरो प्लांट खराब पड़ा है उसे ठीक नहीं कराया जा रहा है
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 27 April 2025 06:43 AM

बढ़नी। बढ़नी क्षेत्र के ढेकहरी बुजुर्ग चौराहे पर प्राइमरी स्कूल के सामने आरो प्लांट लगा हुआ है लेकिन लगने के कुछ दिन बाद यह खराब हो गया। इस आरो प्लांट से प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ राहगीरों को आसानी थी। खराब पड़ा होने से दिक्कत बढ़ गई है। गांव के अनुज चौधरी, अजय अग्रहरि, पवन अग्रहरि, महेंद्र यादव, सुन्दर यादव, राधेश्याम यादव, डॉ.अफजल, रामकुमार, अमन चौधरी, सुबोध आदि ने बताया कि लगने के 10 दिन बाद ही खराब हो गया था। उन्होंने गर्मी को देखते हुए जल्द ठीक कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।