Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsRam Leela Concludes with Lord Rama s Coronation in Bhadria Village Siddharthnagar

रावण वध का मंचन देख हर्षित हुए श्रद्धालु

Siddhart-nagar News - 22 एसआईडीडी 01: भवानीगंज क्षेत्र के भड़रिया गांव में चल रहे रामलीला में शुक्रवार की रात कलाकारों ने प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक का मंचन किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 23 Feb 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
रावण वध का मंचन देख हर्षित हुए श्रद्धालु

सिद्धार्थनगर, हिटी। भवानीगंज क्षेत्र के भड़रिया गांव में चल रहे रामलीला का शुक्रवार की रात प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया। मंचन देख श्रद्धालु हर्षित हो जयकारा लगाने लगे।

कलाकारों ने दौरान दिखाया कि लंका के सभी योद्धाओं व रावण के परिवार से जुड़े महारथियों की मौत के बाद रावण मैदान में आता है, जहां राम से भयंकर युद्ध होता है। अंत में रावण मारा जाता है। इसके बाद कलाकारों ने दिखाया कि 14 वर्ष तक वनवास व रावण का वध करने के बाद जब राम अयोध्या पहुंचे तो नगरवासियों ने दीप जलाकर स्वागत किया। इसके बाद राम का राज्याभिषेक होते ही चारो ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर विजय मिश्र, संतोष पासवान, अष्टभुजा, शैलेन्द्र, मनोज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें