ईओ ने की आवास पात्रता की जांच
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों की पात्रता की जांच की गई। ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव ने उन लाभार्थियों को निर्देश दिया जिन्हें पहली और दूसरी किश्त मिली है, लेकिन आवास नहीं...

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवेदन करने वालों की शनिवार को ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव ने पात्रता की जांच की। साथ ही ऐसे लाभार्थी जिन्हें प्रथम व द्वितीय किश्त की धनराशि मिल चुकी है और वह आवास नहीं बनवा रहे हैं, उन लाभार्थियों को छत का काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ईओ ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को आवास जरूर दिया जाएगा। अपात्र लोगों को आवास नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोग बेवजह सरकारी कार्यालयों का चक्कर न लगाएं। इस दौरान डूडा के जेई आलोक, रमेश कुमार, अर्पित द्विवेदी, राम गोपाल, अंकुर शुक्ल, विवेक विश्वकर्मा, रजनीश, अर्जुन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।