Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsOld Pension Benefit Granted to 23 Teachers in Siddharthnagar Joy Among Educators

पुरानी पेंशन में लाभान्वित हुए माध्यमिक शिक्षा के 23 शिक्षक, कर्मी

Siddhart-nagar News - जनपद में 2005 से पूर्व नियुक्त हुए शिक्षकों, कर्मियों को मिला लाभ की लहर दौड़ गई है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 10 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन में लाभान्वित हुए माध्यमिक शिक्षा के 23 शिक्षक, कर्मी

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2005 के पूर्व सेवा दे रहे जिले के 23 शिक्षक, कर्मचारियों और प्रधानाचार्य को पुरानी पेंशन का लाभ देने संबंधी आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षकों, कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में जिन 23 शिक्षक, कर्मचारियों और प्रधानाचार्य को पुरानी पेंशन का लाभ मिला है, उनमें प्रमुख रूप से अटेवा जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार द्विवेदी, विनय अनमोल, विजय कुमार वर्मा, शेषनाथ गुप्त, महेंद्र, राजेश कुमार, हेमंत राज उपाध्याय, बृजेंद्र मणि तिवारी, विश्वनाथ, आलोक कुमार त्रिपाठी, हरिशंकर त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार द्विवेदी, कृष्ण कुमार, राजेंद्र प्रसाद, प्रकाश सिंह, सदानंद, दीप नारायण सिंह, अंगद प्रसाद, संजय कुमार गुप्त, रामदास, मुनिराज, आसाराम, इल्ताफ आदि शामिल हैं। अटेवा जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार द्विवेदी, जिला संयोजिका कल्पना, मंडल अध्यक्ष बलवंत चौधरी, प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल ने सभी साथियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस आदेश से पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रहे शिक्षकों और कर्मचारियों में आशा का संचार हुआ है। अभी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है। आंदोलन को और अधिक ऊर्जा के साथ गतिमान करने में अपना सहयोग देने को तैयार रहें। सभी के संघर्षों का ही परिणाम रहा कि सरकार जो कल तक एनपीएस को अच्छा बता रही थी उसमें संशोधन करके यूपीएस लागू किया है। सरकार को हूबहू पुरानी पेंशन बहाल करना पड़ेगा। हम सब हारेंगे नहीं और पुरानी पेंशन बहाली से कुछ कम पर मानेंगे नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें