Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMajestic Kalash Yatra for Shat Chandi Yagya in Mahadev Gajpur Village

कलश शोभा यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू

Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 26: भनवापुर क्षेत्र के महादेव गजपुर गांव में रविवार को नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 24 Feb 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
कलश शोभा यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू

सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के महादेव गजपुर गांव में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा फूलपुर लाला, बभनी, सोहना, बघमरवा, वैनिया खास, मोहम्मदपुर और बौनाजोत से होते हुए राप्ती नदी के बिजौरा घाट पर पहुंची। जहां पर यज्ञाचार्य आचार्य दुर्गेश शुक्ल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भराया। इसके बाद कलश को यज्ञ मंडप में लाकर स्थापित किया गया।

कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञ आयोजक जगराम यादव ने बताया कि शतचंडी यज्ञ 23 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगा। यज्ञ के समापन पर हवन और भंडारे का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में हर दिन रात को वृंदावन से आए कलाकार रासलीला का मंचन करेंगे। कलश यात्रा में बुद्धिराम विश्वकर्मा, राजेंद्र, जग्गी लाल यादव, श्याम सुंदर पांडेय, प्रदीप कसौधन आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें