Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsEmpowering Women Teachers Key Role in Shaping Children s Future Gender Equality and Economic Growth

बच्चों के भविष्य को आकार देने में शिक्षिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

Siddhart-nagar News - 26 एसआईडीडी 09-10: लोहिया कला भवन में शनिवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल को स्मृति चिन्ह देकर सम

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 27 April 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों के भविष्य को आकार देने में शिक्षिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शिक्षिकाएं बच्चों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे भी बढ़ रही हैं। शिक्षिकाएं बच्चों के लिए एक रोल मॉडल के रूप में काम करती हैं और उन्हें प्रेरित करती हैं। साथ ही, महिला शिक्षा, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और आर्थिक विकास में योगदान करने में महत्वपूर्ण है। ये बातें सांसद जगदंबिका पाल ने शनिवार को लोहिया कला भवन में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की ओर से आयोजित नारी प्रतिभा सम्मान समारोह में कहीं।

सांसद ने कहा कि महिला शिक्षक लड़कियों के लिए एक प्रेरणा और रोल मॉडल के रूप में काम करती हैं, जिससे उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया जाता है। महिला शिक्षकों की अधिक संख्या से स्कूल में एक समावेशी वातावरण बनता है जहां सभी बच्चे,विशेष रूप से लड़कियां, सुरक्षित महसूस करती हैं और अपनी शिक्षा जारी रख पाती हैं। सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल ने कहा कि शिक्षिकाएं बच्चों के लिए एक अलग और अद्वितीय दृष्टिकोण प्रदान करती हैं जो उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद करती है। संघ की जिलाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कहा कि शिक्षित महिलाएं न केवल अपनी बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देती हैं, बल्कि अपने सभी बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन भी प्रदान कर सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल की प्रवेश परीक्षा समेत बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंकों से उत्तीर्ण छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीडीओ जयेंद्र कुमार, बीएसए शैलेश कुमार, मुमताज अहमद, फतेह बहादुर सिंह, राम कृपाल चौधरी, महेश गुप्त, सुनील शुक्ल, आयुष त्रिपाठी, विकास नारायण चौरसिया, अभिषेक सिंह, अमित उपाध्याय, रश्मि जायसवाल, शशिवंदना दुबे, मधुरानी, अनूप सिंह, घनश्याम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें