धूल बना अशोक मार्ग से गुजरने वालों के जी का जंजाल
Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 03: शहर के अशोक मार्ग जिस पर इस कदर धूल उड़ रहा है कि लोगों को परेशानी हो रही है हो गया है। हवा व वाहनों की आवाजाही से इतने अधिक धूल उड़ रह

सिद्धार्थनगर, हिटी। शहर के अशोक मार्ग पर हो या फिर उस्का रोड पर चलना दूभर हो गया है। हवा व वाहनों की आवाजाही से इतने अधिक धूल उड़ रहे हैं कि आने-जाने वालों की सांसे फूलने लग रही हैं। उड़ रही धूल से आसपास के घर उससे पट जा रहे हैं इससे सड़क के किनारे रहने वालों का जीना दूभर हो गया है। अशोक मार्ग का कई माह से निर्माण चल रहा है। निर्माणाधीन सड़क की वजह से पाटी गई मिट्टियां चल रहे तेज हवा व वाहनों की आवाजाही की वजह से उड़ रही हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि धुंध इतनी अधिक धूल के गुबार से हो जाती है कि कुछ दिखता तक नहीं है।
पानी का छिड़काव नाम मात्र होने की वजह से धूल उड़ रही जो लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हाइडिल तिराहा से बनने वाली उस्का रोड का तो और बुरा हाल है। उसपर सिर्फ धूल ही नहीं उड़ रही है बल्कि गड्ढे भी खूब हैं। उड़ रहे गुबार ही वजह से गड्ढे वाहन चालकों को अक्सर नहीं दिखाई देते हैं इससे उन्हें जोर का झटका लगता है। उस्का रोड का निर्माण एनएच सालों से कर रहा है लेकिन अब तक कोई खास प्रगति नहीं हो सकी है जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। सबसे बड़ी मुसीबत सड़क के किनारे आवास वालों को हो रही है। उड़ने वाली धूल से उनके आवास पट जा रहे हैं। दिन में कई बार सफाई के कुछ देर बाद हालत फिर जस के तस हो जा रहे हैं। श्रीराम जायसवाल, सुभाष आदि का कहना है कि जिम्मेदारों को चाहिए कि दोनों सड़कों पर इतनी पानी की बौछारें दिन में कम से कम तीन बार डाले कि धूल न उड़े। कहा कि अगर इसी प्रकार धूल उड़ती रही तो आसपास के लोग सांस के मरीज हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।