Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDrainage Issues in Garadhia Village Cause Inconvenience for Residents

सड़क पर बह रहा गंदा पानी, आवागमन में परेशानी

Siddhart-nagar News - बेंवा। डुमरियागंज क्षेत्र के गरदहिया गांव की सड़क किनारे नाली न बनने से घरों का निकलने वाला गंदा पानी बह रहा है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 2 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर बह रहा गंदा पानी, आवागमन में परेशानी

सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज क्षेत्र के गरदहिया गांव की सड़क किनारे नाली न बनने से घरों का निकलने वाला गंदा पानी बह रहा है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण फरहान, पप्पू, अतीक अहमद, दुर्गेश कुमार ने बताया कि बस्ती-डुमरियागंज पर स्थित बेंवा चौराहे से गरदहिया गांव तक सीसी सड़क का निर्माण कुछ माह पहले किया गया है। सड़क किनारे नाली का निर्माण न होने की वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी उस पर बहता रहता है। इससे आवागमन करते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को लेकर जिम्मेदारों से कई बार शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने विभागीय जिम्मेदारों से ढक्कनदार नाली का निर्माण कराने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें