Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDevotional Ram Katha Held in Itwa Teachings of Lord Ram Shared

प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही होगा समाज का कल्याण

Siddhart-nagar News - इटवा क्षेत्र के गौरा मंगुआ गांव में आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी रामकथा के पहले दिन कथावाचक बलराम ने भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राम कथा को जीवन में अपनाने से समाज और परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 23 Feb 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही होगा समाज का कल्याण

इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा क्षेत्र के गौरा मंगुआ गांव में राम कथा समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी रामकथा के पहले दिन शनिवार रात अयोध्या से आए कथावाचक बलराम ने श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के आदर्शों की कथा सुनाई। कथा वाचक ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन आदर्शों को अपनाकर ही लोक कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि राम कथा को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इससे परिवार और समाज के प्रति उचित व्यवहार की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि राम चरित का अनुसरण करने से परिवार में संस्कार का विकास होता है। इस तरह के धार्मिक आयोजनों से लोगों में शील और संस्कार का विकास होता है। कथा के समापन पर भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं ने आरती की। इस मौके पर राम कुमार यादव, विनोद यादव, सुनील विश्वकर्मा, रमेश कुमार, गुनीराम, बलिराम, जयजय राम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें