Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDevotional Ram Katha Enchants Devotees in Bhanuapur with Lord Ram s Birth Story

श्रीराम जन्म की कथा सुन जयकारों से गूंज उठा पंडाल

Siddhart-nagar News - भनवापुर क्षेत्र के सफीपुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के तीसरे दिन, कथावाचक पंडित राहुल मिश्र ने प्रभु श्रीराम के जन्म की कथा सुनाई। श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गए और पंडाल जयकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 23 Feb 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
श्रीराम जन्म की कथा सुन जयकारों से गूंज उठा पंडाल

बिजौरा, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के सफीपुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के तीसरे दिन शनिवार रात कथावाचक पंडित राहुल मिश्र ने प्रभु श्रीराम के जन्म की कथा सुनाई। कथा सुनकर श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गए और पूरा पंडाल प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। कथा वाचक ने कहा कि पृथ्वी पर जब असुरों का आतंक बढ़ता है, तब ईश्वर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर उनका संहार करते हैं। धरती पर जब धर्म के स्थान पर अधर्म बढ़ने लगता है, तब धर्म की स्थापना के लिए ईश्वर को आना ही पड़ता है। भगवान श्रीराम ने भी पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की। उन्होंने कहा कि आज का व्यक्ति भले ही ईश्वर की सत्ता को मानने से इनकार करे, लेकिन एक दिन उसे ईश्वर की महत्ता स्वीकार करनी ही पड़ती है। उन्होंने बताया कि जब अयोध्या में भगवान राम का जन्म होने वाला था, तब समस्त नगरी में शुभ शगुन दिखने लगे थे। राम जन्म के बाद अयोध्या में खुशी का माहौल छा गया था और चारों ओर मंगल गान होने लगे थे। इस मौके पर मनोज मिश्र, शोभाराम, रामस्नेही, वीरेंद्र भारती, योगेंद्र शुक्ल, राजू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें