Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsCommunity Toilet Caretaker Faces Payment Issues Under Swachh Bharat Mission

सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयरटेकर का भुगतान न होने से परेशानी

Siddhart-nagar News - बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र के बगही गांव के टोला पतिला में तैनात है केयर टेकर 1 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। सामुदायिक शौचालय पर गुलाब अजीव

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 20 Jan 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयरटेकर का भुगतान न होने से परेशानी

ककरहवा, हिन्दुस्तान संवाद। बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र के बगही गांव के टोला पतिला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2020-21 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। सामुदायिक शौचालय पर गुलाब अजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह की रीता देवी को बतौर केयर टेकर की जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन मानदेय भुगतान के नाम पर आश्वासन ही मिलता आ रहा है।

केयर टेकर रीता देवी ने बताया कि शुरुआती दौर में तीन माह तक मानदेय नौ हजार रुपये प्रतिमाह की दर से दिया गया है। उसके बाद नए प्रधान के निर्वाचित होने के बाद कमीशन की मांग होने लगी। कमीशन न देने से सचिव ने छह हजार रुपये की दर से 15 माह तक मानदेय भुगतान किया हैं। इसके बाद से भुगतान नहीं किया जा रहा है। सचिव से भुगतान की बात करने पर आज कल का आश्वासन दिया जाता है। कई सचिव ट्रांसफर होकर चले गए, बावजूद भुगतान नहीं हो पा रहा है। केयर टेकर ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई, घर खर्च आदि मानदेय पर ही निर्भर है। बीडीओ सुरेश कुमार ने बताया कि केयर टेकर रीता देवी ने आपनी समस्या बताई है। बगही गांव में नए सचिव की तैनाती हो गई है। इसी सप्ताह सभी का बकाया मानदेय भुगतान करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें