Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsCHOs Transfer Controversy Pooja Singh s Deployment Raises Questions in Siddharthnagar

बिना केंद्र के ही सीएचओ का करमा में कर दिया स्थानांतरण

Siddhart-nagar News - फॉलोअप सीएचओ का उस्का बाजार क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर करमा में स्थानांतरण किया है जबकि करमा गांव में केंद्र ही नहीं है। नौगढ़ क्षेत्र के आयुष्

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 25 Feb 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
बिना केंद्र के ही सीएचओ का करमा में कर दिया स्थानांतरण

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के पिपरा पांडेय से स्थानांतरित होकर उस्का बाजार पहुंची सीएचओ पूजा सिंह का एएमएस एप पर हाजिरी लगे बगैर हो रहे भुगतान का पोल खुलने के बाद अब तैनाती को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। तत्कालीन सीएमओ ने सीएचओ का उस्का बाजार क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर करमा में स्थानांतरण किया है जबकि करमा गांव में केंद्र ही नहीं है।

नौगढ़ क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिपरा पांडेय में तैनात रही सीएचओ पूजा सिंह का 22 जून 2024 को उस्का बाजार क्षेत्र के करमा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्थानांतरण किया गया है जबकि वहां पर केंद्र ही नहीं है। यह स्थानांतरण तत्कालीन प्रभारी सीएमओ रहे डॉ.डीके चौधरी ने जिला स्वास्थ्य समिति में प्रस्ताव लाए बगैर किया था। सीएचओ नौगढ़ से जाने के बाद उस्का बाजार क्षेत्र के करमा गांव से लगभग तीन किमी दूर केवटलिया गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ड्यूटी कर रही हैं। यह केंद्र किराए के मकान में चल रहा है।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

उस्का बाजार क्षेत्र के करमा गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं है। सीएचओ पूजा सिंह केवटलिया गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ड्यूटी कर रही हैं। केवटलिया का केंद्र किराए के मकान में चल रहा है।

डॉ. एसके पटेल, अधीक्षक, सीएचसी उस्का बाजार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें