नैदानिक स्थापना से हटाया गया वार्ड ब्वॉय, दूसरे को किया संबद्ध
Siddhart-nagar News - हिन्दुस्तान असर किया परिवर्तन सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में पैथोलॉजी फर्जीवाड़े में सीएमओ के यहां संबद्ध वार्ड ब्वॉय चर्

सिद्धार्थनगर, हिटी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में पैथोलॉजी फर्जीवाड़े में सीएमओ के यहां संबद्ध वार्ड ब्वॉय चर्चा में शीर्षक से 22 अप्रैल के अंक में प्रकाशित खबर पर एक्शन हो गया है। नैदानिक स्थापना (निजी अस्पताल) कार्य में सहयोग के लिए संबद्ध वार्ड व्बॉय सुभाष चंद्र शर्मा को हटा दिया गया है। इनकी जगह पर दूसरे कर्मी को संबद्ध किया गया है। वार्ड ब्वॉय के कार्य क्षेत्र में सीएमओ ने यह परिवर्तिन डीएम की सख्ती के बाद किया है।
दरअसल, जनपद में नैदानिक स्थापना के तत्कालीन जिम्मेदारों ने नियमों को ताक पर रख कूटरचित दस्तावेज पर आधा दर्जन पैथोलॉजी का पंजीकरण किया है। यह खुलासा दो सदस्यीय जांच टीम की आख्या में हुआ है। इसी पटल पर कार्य सहयोग के लिए संबद्ध उस्का बाजार क्षेत्र के पीएचसी सेमरहना में तैनात सुभाष चंद शर्मा पर पंजीकरण के दौरान रुपये मांगने का आरोप लगा है। पैथोलॉजी पंजीकरण के दौरान रुपये मांगने के मामले को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने संज्ञान लिया। डीएम की सख्ती के बाद सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने वार्ड ब्वॉय के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन कर दिया है। सीएमओ ने वार्ड ब्वॉय सुभाष चंद शर्मा को कार्यालय के डिस्पैच अनुभाग में डाक वितरण का कार्य दिया है। जबकि महदेवा बाजार पीएचसी पर तैनात वार्ड ब्वॉय नूरूलहुदा संबद्ध सीएमओ कार्यालय को जिला दृष्टिहीनता निवारण अधिकारी कार्यालय (नैदानिक स्थापना) में कार्य संपादन का नया जिम्मा दिया है।
वार्ड ब्वॉय सुभाष चंद शर्मा को नैदानिक स्थापना कार्यालय से हटा दिया गया है। इनके स्थान पर वार्ड ब्वॉय नूरूलहुदा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला दृष्टिहीनता निवारण अधिकारी कार्यालय (नैदानिक स्थापना) कार्य में यह सहयोग करेंगे।
डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।