Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar News63rd Inter-District Swimming and Cross-Country Championship Kicks Off in Siddharthnagar

63वीं अंतर जनपदीय तैराकी व क्रासकंट्री प्रतियोगिता, नौ जिले कर रहे प्रतिभाग

Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 41: स्पोर्ट्स स्टेडियम में 63वीं अंतर जनपदीय तैराकी व क्रासकंट्री प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ करते एसपी डॉ.अभिषेक महाजन

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 2 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
63वीं अंतर जनपदीय तैराकी व क्रासकंट्री प्रतियोगिता, नौ जिले कर रहे प्रतिभाग

सिद्धार्थनगर, हिटी। स्पोर्ट्स स्टेडियम में 63वीं अंतर जनपदीय तैराकी व क्रासकंट्री प्रतियोगिता का गुरुवार को एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने शुरुआत की। प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच की टीमें भाग ले रही हैं। तैराकी प्रतियोगिता 50 मीटर बटरफ्लाई पुरुष वर्ग से शुरू हुई। निरीक्षक धनंजय राय जनपद महराजगंज ने स्वर्ण व मुख्य आरक्षी रामप्रीत गौंड़ सिद्धार्थनगर ने रजत पदक प्राप्त किया। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक पुरुष वर्ग में उप निरीक्षक हरिलाल सिंह जनपद बहराइच ने स्वर्ण, मुख्य आरक्षी देवेंद्र यादव जनपद संतकबीरनगर ने रजत व मुख्य आरक्षी मनोज पटेल जनपद संतकबीरनगर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

100 मीटर फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में मुख्य आरक्षी राजेश यादव जनपद सिद्धार्थनगर ने स्वर्ण, आरक्षी अजीत यादव जनपद सिद्धार्थनगर ने रजत व मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश यादव जनपद महराजगंज ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 50 मीटर बैक स्ट्रोक पुरुष वर्ग में मुख्य आरक्षी रविंद्र प्रताप सिंह महराजगंज ने स्वर्ण, आरक्षी राणा प्रताप बहराइच ने रजत व मुख्य आरक्षी देवेंद्र यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस दौरान एएसपी सिद्धार्थ, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक राम अवध यादव, क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, निरीक्षक सूरज नाथ सिंह, पीटीआई रामकरन, दिलीप द्विवेदी, चंद्रिका श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार पांडेय, वशिष्ठ मुनि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें