युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
Shravasti News - तहसील इकौना के एक युवक प्रशांत कुमार ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसे सीएचसी इकौना में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।...

इकौना,संवाददाता। तहसील इकौना के निकट एक युवक ने पारिवारिक कलह को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ते देख पारिवारी जनों ने सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। लेकिन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना इकौना तहसील कार्यालय के निकट औद्योगिक प्रतिष्ठान में डा प्रवीण कुमार विश्वास आवास बना कर रहते हैं। उनके 45 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार पुत्र प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ते देख उसके पिता एवं परिवार के लोग एंबुलेंस से सीएचसी इकौना में लाकर भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि प्रशांत कुमार कई वर्षों से नेपाल राज्य में प्राइवेट क्लीनिक चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है। कुछ दिन पहले घर पर माता-पिता से मिलने इकौना आया हुआ था। इसी दौरान परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके कारण जहरीला पदार्थ खा लेने से उसकी हालत बिगड़ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।