Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsWoman Attacked by Local Bully in Shravasti Complaint Filed

युवक ने महिला पर बोला हमला

Shravasti News - श्रावस्ती के कीढ़ियावन पुरवा में एक महिला ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसे हैंडपम्प से पानी भरने से रोका और गाली देकर लोहे की रिंग से हमला किया। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 24 Feb 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
युवक ने महिला पर बोला हमला

श्रावस्ती। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के कीढ़ियावन पुरवा निवासी देवी एक युवक पर हमला करने व मारने पीटने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह रविवार दोपहर में हैंडपम्प से पानी भरने गई थी। इस दौरान गांव का ही एक दबंग युवक आया और पानी भरने से रोकने लगा। विरोध करने पर उसने गाली देना शुरू कर दिया और लोहे की रिंग से हमला कर दिया। साथ ही जमीन पर पटक दिया और पिटाई की। महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामला दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें