यूपीएससी उत्तीर्ण उत्कर्ष पाठक को डीएम ने किया सम्मानित
Shravasti News - श्रावस्ती के शिक्षक अजय कुमार पाठक के बेटे उत्कर्ष पाठक ने यूपीएससी परीक्षा में 88वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा पिपरहवा से ली और जवाहर नवोदय विद्यालय से हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट...

श्रावस्ती,संवाददाता। परिषदीय विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार पाठक के बेटे उत्कर्ष पाठक ने 88वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। उत्कर्ष पाठक ने शनिवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से कलेक्ट्रेट स्थित उनके कक्ष में मिलकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिलाधिकारी ने उन्हें बुकें देकर सम्मानित किया और श्रावस्ती जिले का नाम रोशन करने पर बधाई दी। विकास खण्ड सिरसिया क्षेत्र के बदलपुर निवासी उत्कर्ष पाठक ने कक्षा एक से पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय पिपरहवा से पूरी की। इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर बहराइच से वर्ष 2012 में हाईस्कूल तथा वर्ष 2014 में इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया और फिर दिल्ली चले गए। हिंदू कालेज दिल्ली से बीएससी आनर्स की परीक्षा वर्ष 2017 में पास की। आईआईटी कालेज दिल्ली से रसायन विज्ञान विषय से वर्ष 2019 में एमएससी पूरी की। इसी दौरान इनका चयन ओएनजीसी में साइंटिफिक आफीसर के पद पर हुआ। उन्होने नौकरी के साथ तैयारी जारी रखी। इसी दौरान वर्ष 2024 की यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें इन्होने 88वीं रैंक प्राप्त करते हुए सफलता पायी, जिससे जनपद श्रावस्ती का पूरे देश में नाम रोशन हो सका है। डीएम ने कहा कि अन्य छात्रों को भी उत्कर्ष पाठक से प्रेरणा मिलेगी और वे आगे बढ़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।