मेधावी बोले,मेहनत करके कोई भी पा सकता है सफलता
Shravasti News - यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होते ही मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। टाप सूची में पहले स्थान पर आने वाले छात्र साहिबे आलम और विपिन मिश्रा ने मेहनत, समय प्रबंधन और सोशल मीडिया से दूरी का महत्व...

श्रावस्ती, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। मोबाइल से परीक्षा परिणाम देखने में छात्र व्यस्त रहे। जिले की टाप टेन सूची में पहले स्थान पर आने वाले छात्र कोई सिविल सेवा में जाना चाहता है तो कोई साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। वहीं सफलता का मूलमंत्र मेहनत को बताया है। इंटरमीडिएट की टाप सूची में पहला स्थान पाने वाले जगतजीत इंटर कालेज इकौना के छात्र साहिबे आलम ने बताया कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है। साहिबे आलम ने बताया कि मेहनत करके कोई भी छात्र सफलता ना सकता है। जरूरी है कि पढ़ाई का समय बढ़ाएं और आलस्य को छोड़ दें। इसके साथ ही आज का काम कल पर कभी न टालें, पढ़ाई के दौरान लिखने का खूब अभ्यास करें। इसी तरह से हाईस्कूल के टापर रहे नेहरू स्मारक इंटर कालेज गिलौला के छात्र विपिन मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया से दूरी और ध्यान पूर्वक पढ़ाई करने से सफलता पाना आसान हो जाता है। आगे चल कर सिविल सेवा में जाने के इच्छुक विपिन मिश्रा का कहना है कि पहले से तैयारी करने के कारण परीक्षा में दबाव नहीं रहता है और अच्छी राइटिंग से अच्छे अंक प्राप्त किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।