Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsUP Board Exams Begin CCTV Surveillance and Strict Security Measures Implemented

आज से होगा यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज, तैयारी पूरी

Shravasti News - बोर्ड परीक्षा -परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा -मुख्यलय स्तर

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 23 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
आज से होगा यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज, तैयारी पूरी

बोर्ड परीक्षा -परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा

-मुख्यलय स्तर पर बने कन्ट्रोलरूम से नखी जाएगी नजर

श्रावस्ती, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। इस बार परीक्षा में सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया है। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मार्च को समाप्त होंगी। रविवार देर शाम तक परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट की परीक्षा कराने के लिए इस बार श्रावस्ती जनपद में कुल 49 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 22 हजार 433 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 12 हजार 562 व इण्टरमीडिएट के 9871 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का आगाज सुबह 8.30 बजे से होगा। दो पालियों में परीक्षाएं सम्पन्न होंगी। पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल की हिन्दी, सामान्य हिन्दी व इण्टर मीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी। दूसरी पाली में हाईस्कूल की हेल्थ केयर व इण्टर मीडिएट की हिन्दी, सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षाएं आयोजित होंगी। रविवार शाम तक सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की तैयारियों को अंतिमरूप दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पहले ही पहुंचा दी गई थी। वहीं रविवार को कड़ी सुरक्षा में प्रश्न पत्र भी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाकर स्ट्रांनरूम में सुरक्षित किया गया। नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर डीएम अजय कुमार द्विवेदी की ओर से पहले ही अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को भिनगा स्थित संकलन केन्द्र अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज में जमा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें