Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSSB Seizes 70 Bags of Chokar in Smuggling Attempt Near India-Nepal Border
नेपाल जा रहा 70 बोरी चोकर बरामद
Shravasti News - श्रावस्ती में सशस्त्र सीमा बल की टीम ने शनिवार रात सीमा स्तंभ संख्या 638/6 के पास अवैध तस्करी करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 70 बोरी चोकर जब्त किया। एसएसबी ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर पकड़े...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 27 April 2025 06:34 PM

श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की डी समवाय तरुसमा के उपनिरीक्षक ओ राजेन सिंह के नेतृत्व में शनिवार रात एसएसबी की टीम सीमा स्तंभ संख्या 638/6 गांव घुरदौरिया के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान अवैध रूप से भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाई जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 70 बोरी चोकर पकड़कर जब्त किया गया। जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर पकड़े गए माल समेत ट्रैक्टर ट्राली को कस्टम कार्यालय बहराइच को सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।