Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSerious Accidents on National Highway 730 Multiple Injuries Reported

सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग गंभीररूप से घायल

Shravasti News - हादसा -नेशनल हाइवे 730 पर डीसीएम व कन्टेनर में भिड़ंत -बनगई के पास कार व

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 23 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग गंभीररूप से घायल

हादसा -नेशनल हाइवे 730 पर डीसीएम व कन्टेनर में भिड़ंत

-बनगई के पास कार व बाइक में आमने सामने की टक्कर

कटरा, जमुनहा, इकौना, संवाददाता। तीन अलग अलग हादसों में आधा दर्जन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 पर कटरा बाईपास स्थित शनि देव मन्दिर के पास रविवार सुबह डीसीएम व कन्टेनर में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम में सवार शिवम यादव (23) पुत्र शैलेंद्र यादव व शैलेंद्र यादव (50) पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम सद्दू थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी गंभीररूप से घायल हो गए। वहीं कन्टेनर चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। लोगों ने डीसीएम में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद हाइवे पर करीब सात किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी इकौना भिजवाया। साथ ही जाम हटवाना शुरू किया। पुलिस की मशक्कत से करीब दो घंटे बाद हादवे पर आवागमन शुरू हो सका। इधर घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। इसी तरह मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बनगई गांव के पास कार व बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार गिरन्ट थाना क्षेत्र के आलागांव निवासी मारूफ (20) पुत्र सगीर अहमद व मल्हीपुर क्षेत्र के बीरपुर लौकिहा निवासी कलामुद्दीन (17) पुत्र वारिस अली गंभीररूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। शनिवार देर शाम को इकौना के महादा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार इकौना के आजादनगर निवासी महेश कुमार सोनी पुत्र रमेश चंद्र सोनी व पथेड़ा निवासी जगदीश सोनी पुत्र पुत्तन सोनी घायल हो गए। दोनों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बहराइच रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें