कार्यशाला में नवीन नियमावली पर मंथन
Shravasti News - श्रावस्ती में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव की अध्यक्षता में जमानत प्रार्थना पत्रों की नई नियमावली पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विवेचकों को जमानत प्रकरणों में जांच आख्या तैयार करने के लिए...

श्रावस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जमानत प्रार्थना पत्रों की नवीन नियमावली व उच्च न्यायालय में दाखिल की जाने वाली जमानत प्रार्थना पत्रों पर प्रस्तुत किए जाने वाले 19 बिंदुओं की जांच आख्या के संबंध में विवेचकों को प्रशिक्षित किया गया। अधिकारियों व विवेचकों को जमानत प्रकरणों में जांच आख्या तैयार करते समय अभियुक्त की स्थिति, गिरफ्तारी, आरोप पत्र की स्थिति, पंचायतनामा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फर्द बरामदगी, पॉक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट, महिला अपराध, गैंग चार्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि विषयों पर विधिक रूप से मजबूत व तथ्यपरक आख्या तैयार करने के निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।