Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Superintendent Inspects Land Dispute in Shravasti District
एसपी ने किया हरदत्तन गिरंट थाने का निरीक्षण
Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने हरदत्त नगर गिरंट थाने के आसपास की जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नव्वापुरवा गांव के पास ईंट भट्टा के पास जमीन पर अवैध कब्जा है। कब्जेदारों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 26 April 2025 12:43 AM

श्रावस्ती। हरदत्त नगर गिरंट थाने के प्रशासनिक भवन एवं आवासीय भवन की भूमि पैमाइश जमीन स्थल का धरातल निरीक्षण करने के लिए देर शाम पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया पहुंचे। उन्होंने राजकीय पशु चिकित्सालय गिरंट के पीछे खाली पड़ी जमीन और नव्वापुरवा गांव समीप ईंट भट्टा के पास जमीन को देखा। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह गिरंट ने दोनों जमीनों को दिखाया। बताया जाता है कि भट्ठे के पास जमीन पर अवैध कब्जा है और कब्जेदारों ने एसडीएम जमुनहा और मुख्यमंत्री से थाना न बनाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।