Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Distributes Tricycles and Torches to Disabled and Village Guards in Shrawasti

दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, प्रहरियों को टार्च बांटा

Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस विभाग ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और ग्राम प्रहरियों को टार्च व साफा वितरित किया। एसपी घनश्याम चौरसियों ने त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ग्राम प्रहरियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 23 Feb 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, प्रहरियों को टार्च बांटा

श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस विभाग की ओर से ट्राई साइकिल, टार्च व साफा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व ग्राम प्रहरियों को टार्च, साफा प्रदान किया। साथ ही ग्राम प्रहरियों को जरूरी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसियों की ओर से रविवार को आगामी त्योहारों को लेकर सिरसिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सबसे पहले एसपी की ओर से तीन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान किया। साथ ही 60 ग्राम प्रहरियों को टार्च व साफा वितरित किया। वहीं शांति समिति की बैठक करते हुए एसपी ने लोगों ने त्योहार के दौरान शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार खुसियां बनाने का समय होता है। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसका ध्यान रखें। पुलिस लोगों की सुरक्षा में तैनात है। यदि किसी की भी ओर से कानून व्यवस्था में खलल डालने की कोशिष हुई तो पुलिस संबंधित के साथ सख्ती से निपटेगी। लेकिन यदि आप सहयोग करेंगे ते पुलिस आपकी सुरक्षा में मुश्तैद रहेगी। वहीं एसपी ने ग्राम प्रहरियों से कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में नजर रखें। किसी भी तरह की समस्या होने पर अधिकारियों को सूचित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें