अब कैसे होगी तीन नाबालिग बच्चों की परवरिश
Shravasti News - श्रावस्ती में एक पिता, जहूर, की बहराइच की एक चावल मिल में आग लगने से मौत हो गई। उसकी पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों पर अब परिवार की जिम्मेदारी आ गई है। जहूर की मौत के बाद घर में मातम पसर गया और अंतिम...

श्रावस्ती, संवाददाता। जिस पिता पर तीन बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी उसकी बहराइच के मिल में लगी आग में झुलस कर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पिता की लाश घर पहुंची तो बच्चों को रो रोकर हाल बेहाल हो गया। गम के माहौल में शनिवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर कुशमहवा के मजरा लालपुर निवासी जहूर (45) बहराइच जिले के दरगाह इलाके में स्थित राजगढ़िया राइस मिल में कई साल से मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह अन्य मजदूरों के साथ वह काम करने मिल में गया था। इस दौरान अचानक मिल में आग लग गई और अन्य मजदूरों के साथ झुलस कर जहूर की भी मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पूरी रात पत्नी व तीन नाबालिग बच्चों का रो रोकर बुरा हाल रहा। पड़ोस के लोग ढाढस बंघते रहे लेकिन पत्नी व बच्चों की आंखों से बहते आशुओं की धारा कम नहीं हुई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह जहूर का शव घर लाया गया। शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जहूर के तीन नाबालिग बच्चे सना (10), आफसा (8) व सबसे छोटा बेटा अफसर सात साल का है। एक भाई है जो पैरों से दिव्यांग है। छोटे भाई व तीन नाबालिग बच्चों की परिवरिश जहूर के कंधों पर थी। पत्नी जहरुलनिशा घर सम्हालती थी व जहूर बाहर रहकर मजदूरी मेहनत करता था। वह जो कमाता था उसी से परिवार को भरण पोषण हो रहा था। जमीन के नाम पर मात्र दो बीघे खेत है। जहूर की मौत के बाद पत्नी जहरुलनिशा पर तीन नाबालिग बच्चों व दिव्यांग देवर के परिवरिश की जिम्मेदारी आ गई है। शनिवार को पूरा दिन घर में मातम पसरा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।