Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsDistrict Magistrate Inspects Material Recovery Facility in Bhhinga Under Swachh Bharat Mission

एमआरएफ सेंटर का करें व्यवस्थित तरीके से करें संचालन

Shravasti News - जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत नगर पालिका भिनगा में बने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मशीनरी की देखभाल और सेंटर के संचालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 22 Feb 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
एमआरएफ सेंटर का करें व्यवस्थित तरीके से करें संचालन

श्रावस्ती, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत नगर पालिका भिनगा में बने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर को व्यवस्थित तरीके से चलाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मशीनरी उपकरण की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एमआरएफ सेन्टर पर मशीनरी उपकरण की बेहतर ढंग से देखभाल करने का निर्देश दिया। जिससे एमआरएफ सेन्टर के संचालन एवं निकाय में जनित्र होने वाले कचरे का निस्तारण किया जा सके।

इस दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि सेंटर की क्षमता पांच टन प्रति दिन है। सेंटर के माध्यम से नगर से सूखे कूड़े जैसे-प्लास्टिक, थर्माकोल, जूता-चप्पल, पुराने कपड़े, एल्युमीनियम, लोहा, कॉच, गत्ता, रबड़ आदि का पृथक्ककरण करते हुए निस्तारण किया जा रहा है। एकत्रित सूखे कचरे को कबाड़ियों से समन्वय स्थापित कर उचित मूल्य पर उसकी बिक्री भी की जा रही है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार शुभम तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा अनीता शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें