बाल सभा में बच्चों को स्वास्थ्य के लिए किया जागरूक
Shravasti News - जमुनहा में परिषदीय विद्यालय में बाल सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में बच्चों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य...

जमुनहा, संवाददाता। परिषदीय विद्यालय में बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया। साथ ही अच्छी शिक्षा के लिए मार्गदर्शन दिया गया। जमुनहा विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय उल्लहवा सेहरिया में शनिवार को पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में बालसभा का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य बच्चों के नेतृत्व, अभिव्यक्ति और अधिकारों को बढ़ावा देना रहा। साथ ही बाल हितैषी ग्राम पंचायत की अवधारणा को मजबूत करने और स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजी) के तहत बच्चों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। बाल सभा में बच्चों ने स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे अहम मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। पिरामल फाउंडेशन से जुड़े गांधी फेलो विकास नगरपोले ने बच्चों को नेतृत्व कौशल और अभिव्यक्ति की महत्ता को लेकर प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों सहित कुल 144 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस मौके पर ग्राम प्रधान रईस खान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुनव्वर मिर्जा, शिक्षिका अकलीमा खातून के साथ ही बच्चों के अभिभावक मैजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।