Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsBad Condition of Rural Roads in Shravasti Authorities Neglect Repair

बदहाल सड़कों पर मुश्किल हो रहा लोगों का सफर

Shravasti News - समस्या -कई सड़कों के ऊपर की डामर उखड़ चुकी है -गड्ढामुक्त अभियान में भी

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 27 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
बदहाल सड़कों पर मुश्किल हो रहा लोगों का सफर

समस्या -कई सड़कों के ऊपर की डामर उखड़ चुकी है

-गड्ढामुक्त अभियान में भी जिम्मेदारों ने नहीं ली सुधि

श्रावस्ती, संवाददाता। मरम्मत के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं। जगह जगह गड्ढे व उखड़ी डामर से लोगों को सफर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। थोड़ी सी चूक पर राहगीर दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं।

सिरसिया विकास के गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली आधा दर्जन सड़कें जिम्मेदारों की उपेक्षा का दंश झेल रही हैं। सड़कों की बदहाली का आलम यह है कि लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। इसमें सबसे बड़ी समस्या सिरसिया से पड़वलिया मार्ग की बदहाल सड़क पर है। यह सड़क एक दशक से बदहाल पड़ी है। सड़क में जगह जगह गड्ढे हैं और जगह जगह ऊपर की डामर उखड़कर गायब हो चुकी है। बिखरी गिट्टियां लोगों के हादसे का कारण बन रही है। इस मार्ग से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग ब्लाक मुख्यालय सिरसिया पहुंचते हैं। जिला मुख्यालय तक जाने के लिए इसी सड़क का सहारा लेना पड़ता है। क्षेत्र की सबसे बड़ी बाजार सिरसिया है। ऐसे में प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों का बाजार आना जाना होता है। ऐसे में इस बदहाल सड़क पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गड्ढामुक्त अभियान के आदेश के बाद लोगों में सड़क के मरम्मत की आस थी। लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान देना मुनासबि नहीं समझा। जिसका नतीजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर हाए दिन हादसे होते रहते हैं। सड़क पर बिखरी गिट्टियां, जगह जगह बने गड्ढे हादसों का कारण बनते हैं। इसे बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

मेड़किया गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल-

सिरसिया से बेचईपुरवा मुख्य मार्ग को मेड़किया गांव को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह बदहाल हो गई है। वर्ष 2015-16 में जिला पंचायत निधि से सड़क का निर्माण कराया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिली थी। गुणवत्तापूर्ण निर्माण न होने से सड़क कुछ ही दिनों में बदहाल हो गई थी। अब सड़क का वारंटी पीरियड भी पूरा हो गया है और सड़क पूरी तरह से बदहाल हो गई है। सड़क की डामर जगह जगह उखड़ी हुई है। गिट्टियां रास्ते पर बिखरी हुई है। ऐसे में लोगों को आवागमन करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इन सड़कों की भी हालत खराब-

चिल्हरिया मोड़ सिरसिया मुख्य मार्ग से गब्बापुर को जोड़ने वाली सड़क भी बदहाल है। सड़क में जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं। ऊपर की गिट्टियां उखड़ी हुई है। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। करीब दो किलोमीटर बदहाल इस सड़क पर आए दिन बाइक सवार गिट्टियों पर फिसलकर गिर जाते हैं। इसी तरह गब्बापुर ग्राम पंचायत के सेमरा गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली एक किलामीटर लम्बी सड़क बीते एक दशक से बदहाल है। जगह जगह गड्ढे हैं और डामर उखड़ चुकी है। लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। भिनगा सिरसिया मुख्यमार्ग से लोहटी सम्पर्क मार्ग की सड़क बदहाल है। इस मार्ग पर बिशुनापुर गांव से लोहटी गांव तक करीब तीन किलोमीटर सड़क की हालत खस्ता है। जगह जगह गड्ढे हैं और डामर उखड़ चुकी है। लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें